दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी मेट्रो चलेगी। शहर में बृहस्पतिवार से मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा लेकिन आम लोगों के लिए अभी लोकल ट्रेन नहीं चलेगी और न ही मंदिर के कपाट खुलेंगे। प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को सामाजिक दूरी के साथ मेट्रो चलाने की अनुमति दी गई।
स्कूल-कॉलेज 31 अक्तूबर तक बंद, साप्ताहिक बाजार और पुस्तकालय खोलने को हरी झंडी
प्रदेश सरकार ने अनलॉक प्रक्रिया में थोड़ी ढील देते हुए नए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। इसके तहत अब राज्य में पुस्तकालय के साथ मुंबई सहित राज्य के उन इलाकों में साप्ताहिक बाजार खुल सकेंगे जो कंटेनमेंट जोन घोषित नहीं है। राज्य में कोरोना संकट के चलते सात महीने से साप्ताहिक बाजार भी बंद हैं। कई जगह साप्ताहिक बाजारों में पशुओं की भी बिक्री होती है।