99 Views
माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक खुशखबरी है. कोरोना संकट के चलते नवरात्रि में देश भर से आने वाले माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए श्राइन बोर्ड ने माता वैष्णो देवी मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए भक्त कई सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. इतना ही नहीं भक्तगण माता की लाइव आरती भी देख सकेंगे. श्रद्धालु चाहें तो यात्रा के लिए इसी ऐप के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को इस ऐप को लॉन्च किया है. इस ऐप को एंड्रॉयड फोन पर प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने कहा कि फिलहाल इसे आईओएस प्लेटफॉर्म से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. हालांकि जल्द ही यह सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाएगी. मोबाइल ऐप पर एक फीचर ऐसा भी होगा जिसके जरिये श्रद्धालु हवन का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.
उन्होंने कहा कि भक्तों के लिए एक खुशखबरी है. तीर्थयात्रियों की संख्या की लिमिट बढ़ा दी गई है. पहले के नियमों के मुताबिक रोजाना 5000 भक्त माता के दर्शन कर सकते थे. लेकिन अब यह संख्या बढ़ाकर 7000 कर दी गई है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए कोरोना टेस्टिंग कराना अनिवार्य होगा. नवरात्र के दौरान पिछले साल की तरह इस साल भी 'महा चंडी यज्ञ' का आयोजन किया जाएगा.
बता दें, 1986 में बोर्ड का गठन होने के बाद माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है. लेकिन कोरोना के चलते इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. 16 अगस्त से यात्रा शुरू की गई थी, वह भी सेफ्टी प्रोसीजर के साथ.