Sanskar
Related News

जल्द बंद होने वाले हैं बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट


उत्तराखंड में स्थित बद्रीनाथ और केदारनाथ जल्द बंद होने वाला है. चारधाम के कपाट बंद होने की तिथि और खोलने की तिथि निर्धारित की जाती है. कपाट खुलने का समय मार्च-अप्रैल में आता है और कपाट बंद होने का समय अक्टूबर-नवंबर में आता है. इसी क्रम में रविवार को बोर्ड की मीटिंग में चारधाम कपाट बन्द होने की तिथि निर्धारित कर दी गई है.

16 नवंबर को बंद होगे केदारनाथ के कपाट
11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट 16 नवंबर को सुबह 8:30 बजे बंद होने वाले हैं. द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 19 नवंबर को सुबह 7:30 बजे बंद होंगे. वहीं, तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 4 नवंबर को सुबह 11:30 बजे ही बंद किए जाएंगे.

श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट भी 19 नवंबर से बंद
पंचांग गणना के बाद यह निर्णय लिया गया है कि बद्रीनाथ के पट 19 नवंबर सायं 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल हेतु बंद किए जाएंगे.