126 Views
देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 79 लाख 46 हजार 429 हो गया है. सोमवार को संक्रमण के 36 हजार 470 नए मामले सामने आए. 101 दिन बाद ऐसा है, जब 40 हजार से कम केस रिपोर्ट हुए हैं. 24 घंटे में 488 लोगों की जान भी गई है. कोरोना से अब तक 1 लाख 19 हजार 502 मरीजों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि कोरोना के संक्रमण से अब तक 72 लाख 1 हजार 70 लोग रिकवर हो चुके हैं. रिकवरी के मामले में भारत दुनिया के 5 सबसे संक्रमित देशों में टॉप पर है. यहां रिकवरी रेट 90% से ज्यादा है. मतलब हर 100 मरीज में 90 लोग ठीक हो रहे हैं. बेहतर रिकवरी के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने आज बताया है कि देश में 26 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10 करोड़ 44 लाख 20 हजार 894 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख 58 हजार 116 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में
महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 3,645 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कल 9,905 मरीज ठीक हुए और 84 मौतें दर्ज़ की गई. राज्य के कोरोना मामलों की कुल संख्या 16,48,665 हो गई है, जिसमें 14,70,660 रिकवरी और 43,344 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 1,34,137 हैं. देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं.