रेलवे ने मेरठ को श्री रामपथ यात्रा का तोहफा दिया है। लंबे समय बाद किसी धार्मिक यात्रा की सौगात मिली है। श्रीराम पथ यात्रा के लिए विशेष ट्रेन 12 दिसंबर को देहरादून से रवाना होगी, जो हरिद्वार, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हाथरस, टूंडला, इटावा होते हुए अयोध्या जाएगी।
अयोध्या में भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक महत्व के स्थलों को यात्रियों को भ्रमण कराने के बाद ट्रेन प्रयागराज और फिर चित्रकूट धाम जाएगी। यात्रियों को ‘देखो अपना देश’ कार्यक्रम के तहत धार्मिक महत्व के शहरों का भ्रमण कराया जाएगा।
हाल ही में अयोध्या में हुए श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के बाद यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी। मेरठ कैंट स्टेशन से यात्री इस स्पेशल यात्रा का आनंद ले सकेंगे। इसकी अधिक जानकारी रेलवे की आईआरसीटीसीटूरिज्म डॉट कॉम पर जाकर टूर पैकेज बुकिंग टैब में जाकर ले सकते हैं। वेबसाइट पर अपनी बुकिंग करने के बाद आपकी सीट आरक्षित कर दी जाएगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने फेसबुक एकाउंट पर श्री रामपथ यात्रा के रूट की जानकारी दी। इस यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा शाकाहारी भोजन, आवास और दर्शनीय स्थलों तक परिवहन की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस यात्रा में छह दिन और पांच रात होंगी। इस यात्रा का किराया प्रति यात्री 5670 रुपये दर्शाया गया है। ट्रेन में शयनयान कक्ष होंगे। वहीं, यात्रियों को तीर्थ स्थलों पर धर्मशाला में ठहराने का प्रबंध किया जाएगा।