Sanskar
Related News

दिवाली की रात तुलसी के पौधे की पूजा करने से होगें ये बड़े फायदे, जानिए पूजा करने का तरीका

नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा करने के विशेष महत्व है इससे नाकारात्मक उर्जा दूर होने के साथ की बड़े शारीरिक फायदे भी देखने को मिलते है। बैसे तो हम तुलसी की पूजा रोज ही करते है लेकिन ये बात बहुत कम ही लोग जानते है कि दिवाली के दिन तुलसी मां की पूजा करने का भी बड़ा महत्व होता हैं। दीवाली के दिन तुलसी की पूजा करने से सोया भाग्य जाग उठता है। इसलिए मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करने के बाद तुलसी जी की पूजा करना भी काफी जरूरी होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिवाली पर क्या खास काम करने से आपका भाग्य चमक सकता है. तो आइए आपको बताते हैं…

दीप जलाएं

कार्तिक मास की शुरूआत होते ही तुलसी मां के सामने दीपक जलाना शुभ माना गया है। इस दिनो तुलसी मां के पास दीपक जलाने से पॉजिटिव एनर्जी आपके घर की हर एक नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करती है। जिससे मां लक्ष्मी स्वच्छ वातावरण से आकर्षित होते हुए आपके घर खीची चली आएंगी। दीपक जलाने के साथ साथ आपको माँ तुलसी की पूजा करते हुए उनकी आरती भी करनी है। इस तरह से आप पर तुलसी मां प्रसन्न होंगी और आपकी भाग्य प्रबल करेगी।

स्वस्तिक बनाए

आपको दिवाली के दिन घर पर स्वस्तिक का चिह्न बनाना चाहिए,फिर तुलसी की पूजा करना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर से बुरी नजरों का साया दूर होगा और बरकत होने लगेगी।

तुलसी के पत्तों का करें सेवन

दिवाली के दिन प्रसाद में तुलसी के पत्ते का उपयोग करना काफी जरूरी होता है। इससे विष्णु जी भी प्रसन्न होते है। और इसका सेवन करने से भी एक पॉजिटिव एनर्जी आती है। इतना ही नहीं आपका तन-मन शुद्ध होता है। दिवाली के दिन यदि आप सच्चे मन से तुलसी मां की पूजा करेंगे तो आपको अवश्य लाभ होगा और आपकी किस्मत चमक उठती हैं।