अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। धर्मनगरी में मंदिर निर्माण एवं दान आदि की जानकारी रामलला के भक्तों को भी दी जाएगी। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय में कॉल सेंटर की स्थापना की गई है।
जानकारी के अनुसार, अब तक रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु दर्शन मार्ग पर स्थित कैंप कार्यालय में कॉल सेंटर से मंदिर निर्माण की गतिविधि की जानकारी ले सकते थे, लेकिन अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक कदम और आगे बढ़ाने जा रहा है। जिसमें रामलला के मंदिर निर्माण को अब श्रद्धालु अपनी आंखों से देख सकेंगे।
मंदिर निर्माण देखने के लिए करना होगा बस थोड़ा इंतजार!
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि रामभक्तों को मंदिर निर्माण का दर्शन करने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए जमीन के नीचे 100 फुट गहराई और 1 मीटर चौड़ाई का पिलर गलाया जा रहा है। पिलर की पाइलिंग होने के बाद उसके ऊपर फाउंडेशन बनेगा और फाउंडेशन बनने पर श्रद्धालु आगे के मंदिर निर्माण को देख सकेंगे।