पश्चिम ओडिशा की आराध्य देवी मां समलेश्वरी को समर्पित संबलपुर स्थित मां समलेश्वरी मंदिर के विकास और सुंदरकीरण के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की घोषणा अब साकार होने जा रही है। राज्य सरकार ने इसके लिए पर्यटन विभाग को दो करोड़ रुपये दिए हैं। इससे मंदिर के यात्री निवास समेत भोग मंडप का संप्रसारण किया जाएगा।
गौरतलब है कि इसी वर्ष 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने दौरे के दौरान मां समलेश्वरी का दर्शन करने समेत मंदिर के विकास और सुंदरीकरण की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था कि ओडिशा के प्रसिद्ध मंदिरों और पर्यटन स्थलों में मां समलेश्वरी का मंदिर भी एक है। ओडिशा समेत पडोसी छत्तीसगढ़ और झारखंड से भी मां के भक्त दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर का संप्रसारण किया जाएगा। इसी के तहत मंदिर के यात्री निवास में दो शयन कक्ष समेत 50 कक्ष और 500 भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी।
पर्यटन विभाग के अनुसार, सोलहवीं शताब्दी के इस मंदिर को देखने और मां समलेश्वरी का दर्शन करने वर्ष 2019 में चार लाख 63 हजार 557 पर्यटक संबलपुर आए थे। इनमें से 981 विदेशी पर्यटक भी थे। यह संख्या होटलों में रहने वाले पर्यटकों की है, जबकि यह संख्या इससे अधिक है। महानदी तट पर स्थित मंदिर किनारे की रिग रोड का भी संप्रसारण किया गया है और महानदी का नजारा देखने के लिए व्यू प्वाइंट बनाया गया है। मंदिर में नुंआखाई, महालय और दशहरा के दौरान विशेष पूजा-अर्चना होती है। इस वर्ष कोरोना काल में मंदिर के कपाट अबतक भक्तों के लिए बंद हैं।