106 Views
दीपावली पर महालक्ष्मी मंदिर में 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से श्रीसूक्त का अखंड पाठ और श्रीयंत्र सिद्धीकरण अनुष्ठान प्रारंभ होगा। मध्य रात्रि में महालक्ष्मी का विशेष पूजन आरती और 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे हवन, पूजन उपरांत महाआरती होगी एवं अन्नकूट प्रसाद अर्पित किया जाएगा।
अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि इस गरिमामय समारोह में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्नकूट प्रसाद में जो अग्रबन्धु सहयोग देना चाहते हैं। वे अपनी सामग्री व सहयोग उसी दिन सुबह 11.30 बजे तक मंदिर में उपलब्ध करा सकते हैं।
श्री यंत्र सिद्ध कराने के लिए पुराने या नवीन यंत्र अपने नाम और गोत्र सहित दीपावली को दोपहर तक मंदिर में भिजवाए जा सकते हैं। जिससे वे अनुष्ठान में शामिल किए जा सकें।