रतलाम के माणकचौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में कुबेर के खजाने में भक्त धन जमा करवा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार से ही भक्तों का मंदिर के अंदर प्रवेश बंद कर दिया है। यहां आने वाले भक्त बाहर से मां के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर के बाहर सरकारी दान पेटी रखने के साथ ही सशस्त्र पुलिस जवान के साथ बल तैनात है। भक्त बुधवार की शाम तक धन जमा करवा सकते हैं। दरबार में आभूषणों के अलावा नकदी राशि कुबेर खाने में जमा कराने के लिए भक्त आ रहे हैं। बुधवार शाम तक यहां धन लिया जाएगा। उसके बाद धन लेना बंद कर दिया जाएगा। गुरुवार को धनतेरस पर ब्रह्म मुहूर्त में पूजा-अर्चना कर कुबेर का खजाना सहित मां के विशेष श्रृंगार के पट भक्तों दर्शन के लिए खुलेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण सुरक्षा के देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार से ही भक्तों का मंदिर में आना बंद कर दिया है। सभी भक्त बाहर से ही दर्शन कर रहे हैं। मंगलवार सुबह नाजीर ईश्वर खराड़ी मंदिर पहुंचे और वहां की व्यवस्था को देखा। उन्होंने मंदिर के पंडित संजय पुजारी को आवश्यक निर्देश दिए।
महिला-पुरुष की अलग-अलग लाइन लगाई जाएगी
कोरोना के चलते मंदिर के बाहर बैरिकेड लगाकर महिलाएं व पुरुष की अलग-अलग लाइन लगवाई जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के साथ ही प्रत्येक भक्त के हाथों को सैनिटाइज्ड किया जाएगा। नाजीर ईश्वर खराड़ी ने बताया हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि मंदिर के दर्शन करने आने वाले भक्तों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।