संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबुधाबी में पहला हिंदू मंदिर बन रहा है। इस मंदिर की फाइनल डिजाइन की पहली बार छवियां जारी की गईं हैं। तस्वीरें देखकर पता चल रहा है कि भारत के हिंदू महाकाव्यों, धर्मग्रंथों और प्राचीन कथाओं के दृश्य अबू धाबी में बन रहे पहले हिंदू मंदिर के राजसी पत्थर के अग्रभाग को सुशोभित करेंगे।एक मीडिया रिपोर्ट से मंगलवार को यह जानकारी मिली।
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर के निर्माण मंदिर प्रबंधन ने पारंपरिक पत्थर के मंदिर के फाइनल डिजाइन और हाथ से नक्काशीदार पत्थर के स्तंभों की पहली छवियां जारी की हैं। प्रबंधन ने मंदिर के अंतिम डिजाइन के दृश्यों का एक वीडियो जारी किया है। इसमें मंदिर की नींव रखने से लेकर अब तक के निर्माण को तस्वीरें देखी जा सकती हैं।
बता दें कि पिछले साल अप्रैल में अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखी गई थी और दिसंबर से काम शुरू हुआ था।