कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन की वजह से बंद रॉक गार्डन गुरुवार से खुलेगा। प्रशासक वीपी सिंह बदनोर के साथ प्रशासन के अफसरों की मीटिंग में रॉक गार्डन को खोलने पर फैसला लिया गया है। रॉक गार्डन में आने वाले लोगों को कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।
म्यूजियम को भी खोलने की मंजूरी
प्रशासक ने रॉक गार्डन के अलावा म्यूजियम को भी खोलने की मंजूरी दे दी है। फिलहाल, टूरिस्ट स्पॉट को किन गाइडलाइंस के साथ खोला जाएगा, इस पर फैसला नहीं हुआ है। लेकिन, प्रशासन के निर्देशों के बाद मंगलवार से रॉक गार्डन में साफ-सफाई शुरू कर दी गई।
कबाड़ से बनाई मूर्तियां
रॉक गार्डन को शहर के रहने वाले नेकचंद की ओर से अपनी कड़ी मेहनत से बनाया गया था। यहां पर बेकार हुई चीजों से मनमोहक आकार देकर मूर्तियां और कई सामान बनाए गए हैं। रॉक गार्डन में हर रोज औसतन 5 हजार टूरिस्ट आते थे। रॉक गार्डन ऐसी जगह है, जहां देश के दूर-दराज इलाकों से टूरिस्ट आते हैं। इंटरनेशनल टूरिस्ट्स के लिए भी ये पसंदीदा स्थान है। लेकिन, कोरोना संक्रमण आने से पहले ही यहां लोगों का आना-जाना बेहद कम हो गया था। इसके बाद लॉकडाउन के कारण तो 8 महीने से रॉक गार्डन बंद ही पड़ा है।
पिछले आठ महीने से बंद था रॉक गार्डन
कोरोना की वजह से पूरे देश में 23 मार्च से लॉकडाउन लग गया था, लेकिन इससे पहले ही यूटी प्रशासन ने रॉक गार्डन में टूरिस्ट की एंट्री बंद कर दी थी। लगभग 8 महीने से रॉक गार्डन बंद था। अब धीरे-धीरे शहर में स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है, जिसके बाद प्रशासन ने टूरिस्ट के लिए रॉक गार्डन और म्यूजियम को शुरू करने पर फैसला लिया। इनके अलावा, सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर को भी शुरू किया जा रहा है।