Sanskar
Related News

श्री नयना देवी मंदिर में फिर से खोले जाए हवन कुंड

बिलासपुर। विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी मंदिर के हवन कुंड को खोलने की इजाजत दी जाए। यह बात शक्तिपीठ श्री नयना देवी की पुजारी सभा के प्रधान नारायण दत्त ने कही। उन्होंने माता श्री बज्रेश्वरी देवी तथा ज्वालामुखी मंदिरों की तर्ज पर नयना देवी मंदिर के हवनकुंड को खोलने की अनुमति प्रदान करने का आयुक्त मंदिर न्यास रोहित जंवाल से आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि श्री बज्रेश्वरी देवी और ज्वालामुखी मंदिर में आयुक्त मंदिर न्यास कांगड़ा ने पत्र संख्या 1251/-1257 को जिला कांगड़ा के सभी प्रमुख मंदिरों के हवन कुंड को खोलने की अनुमति दे दी है। जिसमें 15 नवंबर से सभी मंदिरों के हवन कुंड खोल दिए गए हैं। वहीं, यात्री श्रद्धाभाव से हवन भी कर रहे हैं, लेकिन श्री नयना देवी जी के प्रमुख मंदिर में अभी तक ऐसी कोई भी एसओपी जारी नहीं की है। जिससे सभी श्रद्धालुओं में रोष है। बताया कि कोरोना महामारी के चलते 17 मार्च से मंदिरों को बंद कर दिया गया था। उसके बाद 10 अक्तूबर को मंदिरों को खोल दिया गया है, लेकिन हवन कुंडों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं, बज्रेश्वरी देवी और जवालामुखी तथा बैजनाथ मंदिरों में हवनकुंड को खोल दिया गया है। ऐसे में श्री नयना देवी जी के प्रमुख मंदिर में भी हवन कुंड को खोलने की इजाजत देनी चाहिए।