शुक्रवार को विधि-विधान से सायंकाल में सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं, करजाईन तथा आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने दिनभर घाटों की साफ-सफाई की। सहरसा उपशाखा नहर के 17 आरडी महावीर चौक, गोसपुर, बायसी, बौराहा, दौलतपुर सहित अन्य घाटों का युवकों ने सफाई की। सफाई अभियान में शामिल युवाओं ने बताया कि घाट की सफाई के अलावर छठ व्रतियों की सुविधा के मद्देनजर घाट तक आने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसकी पूरी व्यवस्था की जा रही है। छठ पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में भी भीड़ बढ़ने लगी है। लोगों पूरी निष्ठा से पर्व मनाने में जुटे हुए हैं। वहीं गोसपुर गांव के वार्ड नंबर 7 में इस वर्ष इस वार्ड के युवा ललन झा की अगुवाई में 3 महीने में नया तालाब का निर्माण करवाया गया। बताया गया कि इस तालाब के किनारे जल्द ही जन सहयोग के द्वारा सूर्य मंदिर का निर्माण हाेगा। तालाब के तीन भूमिदाता उपेन्द्र झा, जोगेंद्र झा एवं जवहर झा ने मिलकर 5 कट्ठा जमीन तालाब एवं मंदिर के नाम से दान दिया है। इस नवनिर्मित तालाब को ग्रामीणों ने इसलिए बनाया ताकि अब लोगों को छठ पूजा के लिए दूर नहीं जाना पड़े। गांव के 7 नंबर वार्ड में लोगों को छठ पूजन करने घाट पर काफी दूर जाना पड़ता था।
103 Views