कुंभ के बाद अब एक बार फिर प्रयागराज से राष्ट्रीय स्वयं सेवक हिंदुत्व के मुद्दे को और मजबूत करेगा। सर संघचालक मोहन भागवत की मौजूदगी में 22 और 23 नवंबर को गौहनिया स्थित कालेज में प्रस्तावित बैठक में मंदिर निर्माण केे लिए धन संग्रह के साथ जनजागरण के रास्ते करोड़ों हिंदू परिवारों के घर-घर पहुंचने का रोड मैप तैयार किया जाएगा। इसमें भाजपा और विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। ऐसे में आगामी विधानसभा तथा पंचायत को देखते हुए इस बैठक को राजनीतिक नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कुंभ की बैठक में सर संघ चालक ने जल्द राम मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। अब मंदिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ है और संघ ने इसे लेकर जनजागरण अभियान का निर्णय लिया है। इसके तहत निर्धारित मूल्य के कूपन लेकर संघ कार्यकर्ता पूरे देश में हर हिंदू के घर जाएंगे और सहयोग मांगेंगे। कूपन का मूल्य 10 रुपये होगा।