246 Views
अगले वर्ष वृंदावन में लगने वाले संत समागम अर्द्धकुंभ की तैयारियों को शासन प्रशासन के साथ लोक निर्माण विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दीं है। इसके लिए विभाग द्वारा यहां करीब 4.34 करोड़ रुपये के कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए शासन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन कार्यों को विभाग द्वारा आगामी दो माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
विदित हो वृंदावन में आगामी वर्ष मकर संक्रांति के साथ ही प्रत्येक 12 वर्ष बाद लगने वाला अर्द्धकुंभ का विशाल मेला शुरू होने जा रहा है। इसके लिए शासन प्रशासन स्तर से तमाम तैयारियां की जा रहीं है।