हाईकोर्ट ने वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा पेश शपथपत्र से असंतोष जताते हुए नौ दिसंबर तक दोबारा शपथपत्र मांगा है।
कोर्ट ने सरकार से कहा कि वह, व्यवस्थाओं को लेकर कुंभ मेलाधिकारी से संपर्क करे ताकि यह पता चल सके कि मेले को लेकर क्या कमियां शेष हैं और उन का निराकरण कैसे हो सकता है।
हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ एवं न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की खंडपीठ में बुधवार को क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली को लेकर दायर अलग-अलग जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई।
खंडपीठ ने पिछली सुनवाई में सरकार से पूछा था कि अभी तक 2021 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर क्या-क्या व्यवस्थाएं की गई हैं? बुधवार को राज्य सरकार की तरफ से इस संबंध में प्रस्तुत शपथपत्र पर कोर्ट ने असंतुष्ट होकर नौ दिसंबर तक फिर से शपथपत्र पेश करने को कहा है।