कुंभ क्षेत्र में बीमारियों की रोकथाम के लिए कीटनाशक के छिड़काव की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए 12 करोड़ के बजट को भी स्वीकृति दे दी गयी है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और शहर की जनता को मक्खी-मच्छरों और कई तरह के रोगों से बचाने के लिए कुंभ में कीटनाशक दवा का प्रयोग किया जाता है।
कुंभ स्वास्थ्य विभाग ने इस दौरान होने वाले कीटनाशकों के छिड़काव के लिए 12 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है। अखाड़ों, छावनियों, पंडालों के साथ यात्री बाहुल्य क्षेत्र, आश्रमों अखाड़ों और मेला क्षेत्र में दवा छिड़काव किया जाएगा।
कुंभ तो होना ही है बस इसका स्वरूप तय होना बाकी है। तैयारियां पहले से करनी पड़ती हैं जो शुरू हो गयी हैं। फिलहाल 12 करोड़ का बजट कीटनाशक छिड़काव के लिए स्वीकृत किया गया है। सरकार से इसे लेकर हरी झंडी मिलने के बाद मेला क्षेत्र में छिड़काव शुरू करा दिया जाएगा।
डॉ एएस सेंगर, सीएमओ, मेला