155 Views
महाकाल-रुद्रसागर प्रोजेक्ट में बनाई जा रही हेरिटेज वाल को मूर्तियों और म्यूरल्स से सजाया जा रहा है। यह मूर्तियां और म्यूरल्स दर्शनार्थियों को शिव से संबंधित कथानकों से अवगत कराएंगे।
सभी मूर्तियां और म्यूरल्स को परिसर में ही मूर्तिकार तराशने में लगे हैं। इन्हें दीवार में जड़ा भी जा रहा है। 96 करोड़ के प्रोजेक्ट में मूर्तियों और म्यूरल्स का 108 प्रकाश स्तंभ, शिव स्तंभ, घाट, कमल ताल में भी उपयोग हो रहा है।