रतलाम शहरवासियों की आस्था का केंद्र सिद्ध धर्मस्थल बरबड़ हनुमान मंदिर का काम लगभग पूरा होने को है। मंदिर परिसर में रामजी, शिवजी, अंबे माता व गणपति मंदिर का काम लगभग पूरा हो चुका है। यहां के सभामंडप के गुंबज का काम शेष रह गया है। 6 से 8 माह में मंदिर का पूरा काम होने के बाद मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। पांचों मंदिर में लगाए जाएंगे सोने के कलश। धर्मस्थल बरबड़ हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार का काम 3 साल से चल रहा है। काम अब अंतिम दौर में है। मंदिर परिसर में स्थित श्रीराम, शिवजी, अंबे माता, गणपति सहित हनुमान के मंदिर का काम लगभग पूरा हो चुका है। इन सभी मंदिर के बीच में 1120 वर्गफीट क्षेत्रफल में सभा मंडप बनाया जा रहा है। सभा मंडप के गुंबज की ऊंचाई 32 फीट रहेगी। श्रीराम मंदिर के शिखर की ऊंचाई 52 फीट है। सबसे ऊंचा श्रीराम मंदिर का शिखर है। शेष सभी मंदिरों के शिखर कुछ छोटे हैं।
103 Views