108 Views
देवघर हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिला प्रशासन की ओर से नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल ने कहा कि हवाई अड्डा का निर्माण तीव्र गति से जारी है। आगामी दिसम्बर माह में शुरू कर दिया जाएगा। देवघर हवाई अड्डे के निर्माण से न केवल देवघर के विकास के सपने साकार होंगे बल्कि सम्पूर्ण झारखण्ड व बिहार राज्य को भी विकास की नयी गति मिलेगी। शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय श्रद्धालुओं के लिए भी बाबा वैद्यनाथ के दर्शन सुलभ हो पायेंगे। राज्य के चहुमुंखी विकास में मदद मिलेगी व राजस्व में भी वृद्धि होगी।