120 Views
देश में कोरोना वायरस की रफ्तार अब कम होती दिखाई दे रही है. कोरोना का ग्राफ भले ही नीचे आता दिखाई दे रहा हो, लेकिन महामारी का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 96 लाख के आंकड़े को छूने वाली है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 482 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 96 लाख 44 हजार 222 हो गई है.
भारत में करीब 136 दिन के बाद पहली बार एक्टिव मामलों की संख्या 4.10 लाख से कम हुई है. इससे पहले 22 जुलाई को देश में 4.11 लाख एक्टिव मामले थे. पिछले 8 दिनों से रिकवरी रेट नए मामलों की तुलना में ज्यादा बना हुआ है.
राज्यों की बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा 1,847,509 मामले महाराष्ट्र से आए हैं. दूसरे नंबर पर कर्नाटक है और वहां अब तक 890,360 मामले सामने आए हैं. आंध्र प्रदेश में अब तक 870,675, तमिलनाडु में 787,554 और केरल में 625,767 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 589,544 पर पहुंच गई है.
शुक्रवार को पीएम मोदी ने जल्द ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू करने की जानकारी दी थी. पीएम मोदी ने कहा था कि राज्यों को जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पर अपना काम पूरा कर लेना चाहिए.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के अब तक 66,832,931 मामले सामने आ चुके हैं. पूरी दुनिया में 46,227,853 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं, जबकि 1,533,741 लोगों को अपनी जान इस वायरस की वजह से गंवानी पड़ी है. अब तक सबसे ज्यादा 14,759,965 अमेरिका से आए हैं.