93 Views
सौर मंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति और शनि 397 साल बाद एक-दूसरे को आसमान में छूते हुए दिखाई देंगे। यह संयोग 21 दिसंबर को देखने को मिलेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस दुर्लभ घटना में दोनों के बीच की आभासी दूरी मात्र 0.06 डिग्री रह जाएगी।
इन दोनों के चंद्रमाओं को भी एक डिग्री के अंतराल में देखने का अवसर होगा। इसके बाद यह घटना 376 साल बाद होगी। आसमान में शनि व गुरु को इन दिनों हम नग्न आंखों से भी देख सकते हैं। चांदी के समान चमकीले रंग के छल्लों में लिपटा शनि ग्रह के साथ उसके उपग्रह टाइटन व रेया भी दिखंगेे।