123 Views
मंगलवार को देश कोरोना वायरस के बढ़ रहे कहर से राहत मिली है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,567 नए केस सामने आए हैं, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 97,03,770 हो गई है. सोमवार को दर्ज किए गए कोरोना केसों से तुलना की जाए तो करीब 6 हजार का अंतर दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को 32,981 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.
वहीं राजधानी दिल्ली में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3.78 फीसदी हो गई है. पहली बार सक्रिय मरीजों की दर 4 फीसदी से नीचे है और लगातार दूसरे दिन रिकवरी दर 94 फीसदी से ज्यादा रहा है. सक्रिय मरीजों की संख्या 19 अक्टूबर के बाद सबसे कम और होम आइसोलेशन का आंकड़ा 21 अक्टूबर के बाद से सबसे नीचे है.
देश में कोरोना संक्रमण के बीच फाइजर के बाद अब पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ने भी सरकार से कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है. फाइजर के बाद सिरम देश की पहली दवा कंपनी बन गयी है, जिसने भारत में कोरोना वैक्सीन का इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है. भारत में तीन कंपनियां वैक्सीन बना रही हैं. तीनों कंपनियों का ट्रायल आखिरी दौर में है. इसमें से दो कंपनियां भारत की ही हैं.