Sanskar
Related News

10 दिन में 75 हजार से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए, रोजाना 40 हजार से कम केस आए

देश में नवंबर में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या फिर तेजी से कम हो रही है। मंगलवार को 32 हजार 61 नए केस आए। यह लगातार 10वां दिन रहा जब 40 हजार से कम मरीज मिले और 36 हजार 537 मरीज ठीक हो गए, जबकि 402 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 4899 की कमी आई। बीते 10 दिनों में 75 हजार 654 एक्टिव केस कम हुए हैं।

देश में अब तक 97.35 लाख केस आ चुके हैं, 92.14 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.41 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। अब कुल 3.77 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 64 देशों के राजनयिक आज हैदराबाद पहुंच गए। वे भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और बीई लिमिटेड (Biological E Limited) का दौरा करेंगे। पहले यह दौरा 4 दिसंबर को ही होना था, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया था।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सेक्रेटरी राजेश भूषण ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुछ वैक्सीन कैंडिडेट्स को अगले कुछ हफ्तों में लाइसेंस दिए जा सकते हैं। सीरम, भारत बायोटेक और अमेरिकी कंपनी फाइजर ने इमरजेंसी अप्रूवल के लिए अप्लाई किया है। सरकार ने कहा कि तीनों को या इन तीनों में से किसी एक को जल्द मंजूरी दी जा सकती है।
  • स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अभी भारत में 13 बीमारियों के लिए वैक्सीनेशन चल रहा है। ये वैक्सीन बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दी जाती हैं। इस काम में 2 लाख 40 हजार वैक्सीनेटर जुटे हैं। इनमें से 1 लाख 54 हजार नर्स और मेड वाइफ को कोरोना वैक्सीनेशन के काम में लगाएंगे, ताकि बाकी वैक्सीनेशन की प्रोसेस पर असर न हो।
  • भारत में तीन वैक्सीन कंपनियों ने उनकी बनाई कोरोना वैक्सीन के लिए इमरजेंसी अप्रूवल मांगा है। भारत सरकार ने कहा है कि इस पर रेगुलेटर जल्द ही फैसला लेगा और उसके बाद जल्द से जल्द वैक्सीनेशन की प्रोसेस शुरू की जाएगी।

 दिल्ली

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 3188 लोग संक्रमित पाए गए। 3307 लोग रिकवर हुए और 57 की मौत हो गई। अब तक 5 लाख 97 हजार 112 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 22 हजार 310 मरीजों का इलाज चल रहा है। 5 लाख 65 हजार 39 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9763 हो गई है।