हरिद्वार में 14 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ 2021 के लिए श्रद्धालु रेलवे के सामान्य (अनारक्षित) टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे। कोरोना के कारण 23 मार्च से ट्रेनों के सामान्य टिकटों की बिक्री बंद है। कोरोना काल में कुछ समय ट्रेनें नहीं चली थीं। जून से शुरुआत होने के बाद से ट्रेनों की सामान्य बोगी में भी आरक्षित टिकट से ही यात्रा संभव हो पा रही है।
महाकुंभ के मौके पर अनारक्षित टिकट काउंटर से बेचने के लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। हालांकि निर्देश पत्र में बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि जोनल मुख्यालयों को इसके लिए कोविड नियमों को ध्यान में रखना होगा।
यानी बोगी में जितनी सीटें हैं, केवल उतने ही टिकट बेचे जा सकेंगे। रेलवे बोर्ड ने इस निर्देश के साथ यह भी कहा है कि इस मामले में अंतिम निर्णय जोनल मुख्यालय के स्तर पर लिया जाएगा। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को रेलवे बोर्ड ने यह निर्देश जारी किए हैं।
जोनल मुख्यालय से आदेश के बाद अनारक्षित टिकटों की बिक्री शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।