देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 15 करोड़ के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 6.47% हो गया है। इसमें हर दिन गिरावट आ रही है। बीते 24 घंटे में 27 हजार 699 नए केस आए, 32 हजार 986 मरीज ठीक हुए और 356 मरीजों की मौत हो गई। मौत का यह आंकड़ा 22 जून के बाद, यानी 170 दिन में सबसे कम है। नए मरीजों से ज्यादा ठीक होने की वजह से एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है। अब 3.71 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।
देश में अब तक 97.63 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 92.47 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.41 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।
कोरोना अपडेट्स
- मशहूर कवि मंगलेश डबराल का बुधवार को दिल्ली एम्स में निधन को गया। वे कोरोना संक्रमित थे। 72 साल के डबराल साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित थे। उन्होंने बुझ गई पहाड़ पर लालटेन, घर का रास्ता, हम जो देखते हैं, मुझे दिखा एक मनुष्य, जैसी कई कविताएं लिखी हैं।
- ऑल इंडिया ड्रग एक्शन नेटवर्क ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, नीति आयोग और ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को पत्र लिखकर कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी यूज के अप्रूवल प्रोसेस में पारदर्शिता लाने को कहा है।
- दिल्ली के 33 हॉस्पिटल में 80% ICU बेड्स कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने के आदेश के खिलाफ अस्पताल संचालकों ने हाईकोर्ट का रूख किया है। बुधवार को इस मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है।
- अमेरिकी कंपनी फाइजर ने कहा है कि वह भारत जैसे देशों के लिए वैक्सीन के अलग फार्मूले पर काम कर रही है, जिसके लिए डीप रेफ्रिजरेशन की जरूरत नहीं होगी। उसे सामान्य रेफ्रिजरेटर में भी रखा जा सकेगा। फाइजर ने भारत में अपनी वैक्सीन के लिए इमरजेंसी अप्रूवल मांगा है। विशेषज्ञों को इस बात की चिंता थी कि इस वैक्सीन को -70 डिग्री सेल्सियस पर रखने के लिए भारत में पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।
मौत के आंकड़ों में गिरावट
दिसंबर के इन 8 दिनों में अब तक 3700 से ज्यादा लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। हालांकि, पिछले 3 महीने के अंदर मौत के ग्राफ में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सितंबर में 32 हजार 246 लोगों की मौत हुई थी। अक्टूबर में यह आंकड़ा घटकर 22 हजार 344 हो गया। नवंबर में 15 हजार 17 लोगों ने जान गंवाई है।
एक्टिव केस के मामले में 9वें नंबर पर पहुंचा भारत
दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश के लिए अच्छी खबर है। दो दिन के अंदर भारत एक्टिव मरीजों के मामले में दो पायदान नीचे आ गया है। अब दुनिया के टॉप-10 संक्रमित देशों में भारत 9वें नंबर पर है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। मंगलवार को 8वें नंबर पर था और इससे पहले सोमवार को 7वें नंबर पर। एक्टिव केस मतलब ऐसे मरीज जिनका इलाज चल रहा है, बाकी या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उनकी मौत हो चुकी है।
भारत में अब तक 94.64% संक्रमित ठीक हो चुके हैं। अब केवल 3.87% मरीज ही ऐसे बचे हैं जिनका इलाज चल रहा है। संक्रमण के चलते अब तक 1.45% मरीजों की मौत हो चुकी है।