Sanskar
Related News

आप घर बैठे ऐसे मंगा सकते हैं सबरीमाला का 'स्वामी प्रसादम'

अब “स्वामी प्रसादम” खाने के लिए सबरीमाला मंदिर, केरल तक जाने की जरूरत नहीं होगी। अगर आप चाहेंगे तो घर बैठे ही आपको स्वामी प्रसादम मिल जाएगा। जरूरत है तो बस इंडियन पोस्टल सर्विस की बेवसाइड पर जाकर ऑर्डर करने की लेकिन शर्त यह है कि एक बार में एक ही पैकेट मंगा सकते हैं। वहीं अभी तक करीब 9 हजार भक्त स्वामी प्रसादम का ऑर्डर कर चुके हैं। गौरतलब रहे कि इससे पहले डाक विभाग देश के और दूसरे हिस्सों से भी प्रसाद की डोर टू डोर सर्विस शुरु कर चुका है।

प्रसादम के एक पैकेट में होंगी यह 6 चीजें
केरल पोस्टल सर्किल ने स्वामी प्रसादम को घर-घर पहुंचाने की सेवा शुरु की है। प्रसादम के एक पैकेट के लिए भक्तों को 450 रुपये देने होंगे। वहीं प्रसादम के एक पैकेट में 6 चीजें अरावना, आदियाशिष्ठम ने (घी), विभूति, कुमकुम, हल्दी और अर्चनाप्रसादम दिए जा रहे हैं। जैसे ही प्रसादम को स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से बुक किया जाता है, तभी स्पीड पोस्ट नंबर के साथ एक संदेश तैयार होगा और एसएमएस के जरिये से भक्त को सूचित किया जाएगा। भक्त इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर लॉग इन करके प्रसादम के आगमन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।