131 Views
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन को रोप-वे जोड़ने की योजना तैयार हो रही है। इसके लिए 1200 करोड़ की परियोजना का निर्माण पर्यटन विभाग कराएगा। इस परियोजना का प्रेजेंटेशन सर्किट हाउस में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी के सामने पिछले महीने हो चुका है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के आयुक्त विशाल सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब श्रद्धालु रोप वे के रास्ते सीधे राम लला के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में पहुंच सकेंगे। सिंह के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट यूपी पर्यटन विभाग बनवाएगा। नगर निगम इसमें कोआर्डिनेट करेगा।