Sanskar
Related News

सरयू तट पर 18 से 21 दिसम्बर तक होगा रामायण मेला

राम नगरी अयोध्या में सरयू तट पर 39 वें 4 दिवसीय रामायण मेला के आयोजन की अनुमति शासन ने दे दी है़। अब यह मेला 18 दिसंबर को शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा। रामायण मेले के दौरान दिन में 11 बजे से डेढ़ बजे तक रामलीलाओं का मंचन अनवरत रामलीला से जुड़ी रामलीला मंडलियां करेंगी। सांस्कृतिक संध्या में भजन लोक गीत नृत्‍य आदि के कार्यक्रमों के आयोजन होगे। ऐसे कार्यक्रमों को नही रखा जा रहा है, जिसमें ज्‍यादा भीड़ जुटने की संभावना हो।

यह जानकारी अयोध्या शोध संस्‍थान के निदेशक डा. वाईपी सिंह ने दी है। उन्‍होंने बताया कि कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए रामायण मेला में सीमित संख्‍या में ही दर्शकों के प्रवेश की अनुमति रहेगी। रामायण मेला की आयोजक संस्‍था रामायण मेला समिति ने मेला की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

गुरूवार को समिति के अध्‍यक्ष महंत नृत्‍य गोपाल दास के मठ मणिराम छावनी में रामायण मेला की तैयारियों व कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक हो रही है। इसमें संस्‍कृति विभाग के कार्यक्रम अधिकारी कमलेश कुमार पाठक भी शामिल होकर कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।