Sanskar
Related News

26 जनवरी की परेड में दिखेगी अटल टनल रोहतांग; त्रिलोकीनाथ मंदिर भी दिखाया जाएगा

26 जनवरी 2021 को दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड में दुनिया की सबसे ऊंची रोहतांग अटल टनल दिखाई देगी। लाहौल स्पीति स्थित इस टनल के साथ-साथ लाहौल के साथ लगता त्रिलोकीनाथ मंदिर भी झांकी में नजर आएगा। हिमाचल प्रदेश के भाषा एवं संस्कृति विभाग ने इस बार तीन मॉडल रक्षा मंत्रालय को भेजे थे, जिनमें से अटल टनल रोहतांग के मॉडल को प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। क्योंकि रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस बार कुछ अलग और नया अनोखा प्रस्तुत किया जाए, ताकि दुनिया भारत की विरासत को देखे और समझे।

विभाग झांकी का थ्रीडी मॉडल बनाकर रक्षा मंत्रालय को भेजेगा

भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक सुनील शर्मा ने बताया कि 9 दिसंबर को सभी राज्यों को मॉडल प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया था, लेकिन किसान आंदोलन के चलते दिल्ली जा नहीं पाए। इसलिए वीडियो के जरिए मॉडल प्रस्तुत किए गए थे। जिनमें से अटल टनल के मॉडल को सेकंड राउंड के लिए चुना गया है। अब विभाग झांकी का थ्रीडी मॉडल बनाकर रक्षा मंत्रालय को भेजेगा, ताकि उसे परेड में दिखाने की अंतिम मंजूरी मिले। बता दें कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश की कोई झांकी परेड में शामिल नहीं हुई थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

गौरतलब है कि अटल टनल रोहतांग दुनिया की सबसे ऊंची टनल है, जो हिमाचल प्रदेश में स्थित है। कुल्लू में मनाली लेह मार्ग पर बनी 9 किलोमीटर से ज्यादा लंबी इस टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। पीरपंजाल की पहाड़ी को भेदकर बनाई गई यह टनल 10040 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और कुल्लू से लाहौल स्पीति तक जाती है।