89 Views
स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज की मौजूदगी में सोमवार को हुआ गांधी नेल्सन मंडेला फाउंडेशन के ध्वज का उद्घाटन
सोमवार को नई दिल्ली में नेल्सन मंडेला फाउंडेशन के ध्वज का उद्घाटन किया गया। पावर कॉरीडोर्स व पंचायती टाइम्स के अंतर्गत प्रभुश्री विहार में परम पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में यह शुभ कार्य हुआ.
इस कार्यक्रम में गांधी मंडेला फाउंडेशन के नंदन झा महासचि, शिया धर्मगुरु एवं प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना डॉक्टर कल्बे रुशैद रिज़वी, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान मंजीत सिंह जीके, माननीय सांसद राहुल कस्वां, गांधी मंडेला फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक आदर्श लड्ढा, गांधी मंडेला फाउंडेशन के निदेशक आदेश त्यागी सहित अनेक गणमान्य शामिल हुए।
शिया धर्मगुरु एवं प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना डॉक्टर कल्बे रुशैद रिज़वी ने ट्वीट कर लिखा कि आज दोपहर एक फाउंडेशन जो गांधी जी और मंडेला जी के नाम से है उसका फ्लैग अपने बड़े भाई स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज को सौंपा गया…
वहीं, सांसद राहुल कस्वां ने ट्वीट कर लिखा आज दिल्ली में स्वामी अवधेशानन्द जी गिरी आचार्य महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा के सानिध्य में गांधी-मंडेला फाउंडेशन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
गांधी मंडेला पुरस्कारों की स्थापना महात्मा गांधी जी की 150 जयंती के दौरान की गई थी। उन लोगों को ये पुस्कार दिया जाता है जो इस संस्था के विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। बता दें, गांधी मंडेला फाउंडेशन भारत सरकार के अंतर्गत पंजीकृत ट्रस्ट है। जिसका कार्य नागरिक स्वतंत्रता, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और विश्व में मानवाधिकारों की रक्षा करना है।
इस फाउंडेशन के अध्यक्ष भारत के परम पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज हैं। इस फाउंडेशन के संरक्षक स्वामी रामदेव हैं। वहीं इसके जूरी मैंबर्स में तीन देशों (भारत, नेपाल और बांग्लादेश) के पूर्व मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं।