118 Views
भारत में कोरोना वायरस का कहर कम होता दिख रहा है. लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार 382 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 387 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है. जबकि 33 हजार 813 लोग ठीक हो गए. कोरोना से अब तक 94 लाख 56 हजार 449 ठीक हो गए. इस वायरस के संक्रमण से अब तक 1 लाख 44 हजार 96 लोगों की जान जा चुकी है. देश में कोरोना के एक्टिव केसों में इस महीने 14 दिसंबर तक 96 हजार 444 की कमी आई है. इनकी संख्या अब सिर्फ 3 लाख 32 हजार 2 रह गई है.
देश में लगातार नौ दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों में से 56% मामले उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल और महाराष्ट्र से हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत की खबर है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर अब के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. पहली बार कोरोना संक्रमण दर 2 फीसदी से भी घटकर 1.9 फीसदी पर पहुंच गई है. साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट भी 96 फीसदी के करीब पहुंच गया है. मौजूदा रिकवरी दर 95.97 फीसदी है जो अब तक की सबसे ज़्यादा है.