Sanskar
Related News

हरिद्वार - किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ने किया गंगा पूजन और कोरोना वैक्सीन जल्दी आने की की प्रार्थना

किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी में गंगा पूजन किया। इस दौरान महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण ने मां गंगा से प्रार्थन की कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए जल्द ही वैक्सीन आए। उन्होंने प्रार्थन की कि आगामी महाकुंभ का आयोजन सही से हो और मां गंगा हमारे दुखों का निवारण करें। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में हो रहे कार्यों पर खुशी जताई और प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार प्रकट किया। कहा कि गंगा के जल को प्रदूषण से बचाने का कार्य जिस तरह से प्रदेश सरकार कर रही है। उसकी हम सराहना करते हैं।

पहली बार हरिद्वार आ रहा है किन्नर अखाड़ा
लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा कि इस कुंभ में किन्नर अखाड़ा पहली बार हरिद्वार आ रहा है। किन्नर अखाड़े का वजूद स्थापित हो इसे लेकर किन्नर अखाड़ा आज अधिकारी और संतों से मिलेगा और अपनी बात उनके सामने रखेगा और साथ ही लक्ष्मीनारायण जूना अखाड़े में अखाड़ा परिषद महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि से मुलाकात करेंगी। महामंडलेश्वर आज हरकी पैड़ी पर स्नान पूजन के उपरांत देवदर्शन को मंदिरों में जाएंगी।

साथ ही कुंभ मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर मेले के अधिकारियों से वार्ता करेंगी।