165 Views
ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए महाराष्ट्र में कल रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान सीएम उद्धव ठाकरे ने किया है। यह कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रदेश की सभी महानगरपालिका क्षेत्रों में लागू रहेगा। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 5 जनवरी तक कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ किसी भी गाड़ी के चलने की अनुमति नहीं होगी।
सरकार ने यह भी फैसला किया है कि यूरोप और मिडिल ईस्ट देशों से आने वाले सभी यात्री 14 दिनों तक के लिए क्वारैंटाइन किए जाएंगे। ऐसे यात्रियों को महाराष्ट्र में अपने आगमन के पांचवें या सातवें दिन COVID-19 RT-PCR परीक्षण से गुजरना होगा। बीएमसी ने मुंबई में 2 हजार होटल्स की लिस्ट तैयार की है। जिनमें बाहर से आने वाले लोगों को क्वारैंटाइन रखा जाएगा।