119 Views
राधा स्वामी डेरा ब्यास के सत्संग घरों में होने वाले सभी समागमों पर रोक लगा दी गई है। अब 31 मार्च 2021 तक कोई सत्संग या समागम नहीं होगा। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कोरोना महामारी फैलने के चलते हालातों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
संगत के आने पर भी पाबंदी रहेगी, क्योंकि सत्संग घर बंद रहेंगे। डेरा ब्यास में भी किसी को आने की अनुमति नहीं है। बता दें कि इससे पहले अनलॉक-4 के तहत भी डेरा ब्यास ने एक नोटिफिकेशन जारी करके स्पष्ट किया था कि कोविड -19 के चलते सभी राधा स्वामी सत्संग घरों में 31 दिसंबर तक कोई सत्संग नहीं होगा।