Sanskar
Related News

हरियाणा में अब 9वीं और 11वीं की कक्षाएं भी शुरू, 8वीं तक की कक्षा की होगी ऑनलाइन पढ़ाई

कोरोना महामारी के बीच हरियाणा सरकार ने अभी 8वीं तक के स्कूल को नहीं खोलने का निर्णय आदेश दिया है। हालांकि 10वीं और 12वीं के बाद स्कूलों में अब नौवीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन पहली से आठवीं की नियमित कक्षाएं अभी नहीं लगेंगी। हालांकि प्रदेश में कोरोना के केस काफी तेजी से कम हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार बच्चों की सेहत को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। इसके चलते आठवीं तक की पढ़ाई पूर्व की तरह दूरवर्ती (डिस्टेंस) शिक्षा, एजुसेट और दूसरे आॅनलाइन माध्यमों से जारी रहेगी। उधर, शिक्षकों को परिवार के साथ घूमने (एलटीसी) जाने की अनुमति दे दी गई है। इसके लिए बजट भी जारी हो गया है।

बच्चों का साल खराब न हो, इसके लिए मंगलवार को ही सूबे के शिक्षा निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश जारी कर दिए। इन आदेश के मुताबिक आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा तैयार अवसर मोबाइल एप से जोड़ा जाएगा।