Sanskar

क्रिसमस के मौके पर लगाया गया भगवान जगन्नाथ को केक का भोग

पश्मि बंगाल के मायापुर इस्कॉन मंदिर में क्रिसमस के पावन अवसर पर भगवान जगन्नाथ को 50 किलो का विशाल केक चढ़ाया गया. इस केक को चॉकलेट, वेनिला के साथ-साथ कई क्रीम के साथ बनाया गया है. साढ़े छह फीट लंबे इस केक की खासियत यह है कि इसमें तुलसी पत्तें का भी उपयोग किया गया है. क्योंकि तुलसी के बिना भोग पूर्ण नहीं होता है. इस केक को मोंगिनिस के प्रसेनजीत साहा के साथ चार कूक ने मिलकर तैयार किया है.

Related News

क्रिसमस के मौके पर लगाया गया भगवान जगन्नाथ को केक का भोग

पश्मि बंगाल के मायापुर इस्कॉन मंदिर में क्रिसमस के पावन अवसर पर भगवान जगन्नाथ को 50 किलो का विशाल केक चढ़ाया गया. इस केक को चॉकलेट, वेनिला के साथ-साथ कई क्रीम के साथ बनाया गया है. साढ़े छह फीट लंबे इस केक की खासियत यह है कि इसमें तुलसी पत्तें का भी उपयोग किया गया है. क्योंकि तुलसी के बिना भोग पूर्ण नहीं होता है. इस केक को मोंगिनिस के प्रसेनजीत साहा के साथ चार कूक ने मिलकर तैयार किया है.