119 Views
काेराेना संक्रमण के नाै महीने बाद रांची के तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबर है। पुरी के जगन्नाथ मंदिर और जम्मू के माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों के लिए जल्द ही ट्रेन सेवा फिर से शुरू होने जा रही है। रांची से पुरी के लिए तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने पर रेलवे ने मुहर लगा दी है। यह ट्रेन 11 जनवरी से रोजाना हटिया रेलवे स्टेशन से शाम चार बजे रवाना होगी।
ट्रेन की सभी बाेगियां आरक्षित श्रेणी की होंगी। वहीं, रांची होकर चलने वाली संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस भी पांच जनवरी से शुरू हो जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में सिर्फ चार दिन ही होगा। संबलपुर से यह ट्रेन साेमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार काे रवाना होगा, जबकि जम्मूतवी से इसका परिचालन गुरुवार, शुक्रवार, रविवार और मंगलवार काे हाेगा।