539 Views
भारत में कोरोना वायरस का असर कम होता दिख रहा है. पांचवें दिन भी 25 हजार से कम मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में देश में 23 हजार 67 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 24 हजार 661 लोगों की रिकवरी हुई है. वहीं, 336 लोगों की मौत हुई. अब तक कोरोना के कुल आंकड़े 1 करोड़ 1 लाख 46 हजार 846 पहुंच चुके हैं. इनमें से 97 लाख 17 हजार 834 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक इस वायरस से 1 लाख 47 हजार 92 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल देश में 2 लाख 81 हजार 919 लोग ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 24 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 63 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.
महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 25 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही हैं. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस 3 फीसदी से कम है.
सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का नौवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.