राम मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास होने के बाद इसके सर्वांगीण विकास की तैयारी तेज कर दी गई है। अध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या में एक नई टाउनशिप बसाई जाएगी। इसके अलावा अयोध्या आने वाले के लिए चारों तरफ के मार्गों पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के अलावा पार्कों के विकास भी फैसला लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव (एसीएस) गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण और आवास विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला हुआ। बैठक में शहर के समग्र विकास के लिए विश्व स्तरीय कंसलटेंट की मदद से खाका तैयार करने पर बल दिया गया है। अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य ने आवास विभाग को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अयोध्या के समग्र विकास के लिए प्रस्ताव तैयार कराया जाए।
विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक में अयोध्या में पंच सितारा होटल के साथ आधुनिक सुविधाएं देने पर विचार किया गया है। इसके लिए आवास विभाग को ब्लूप्रिंट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य ने आवास विभाग को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अयोध्या के समग्र विकास के लिए प्रस्ताव तैयार कराया जाए।
बता दें कि आने वाले समय में अयोध्या में धामिर्क पर्यटन की गतिविधियां बढ़ने वाली हैं। बड़ी संख्या में लोगों के आने का सिलसिला शुरू होगा तो उसी के मुताबिक उन्हें सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। इसके मद्देनदजर ही प्रदेश सरकार अयोध्या में विश्व स्तरीय सुविधा मुहैया कराना चाहती है। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं मिल सकें।