119 Views
देश में कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में करीब 22 हजार मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। यह आंकड़ा पिछले 161 दिन में सबसे कम है। आपको बता दें कि इससे पहले 17 जुलाई को 17 हजार 486 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए थे। वहीं, 21 सितंबर को सबसे ज्यादा एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए थे।
अच्छी बात यह है कि अरुणाचल प्रदेश में पिछले 2 दिन से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यहां 23 दिसंबर को कोरोना के 12 मामले सामने आए थे। 48 घंटे में यहां 53 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए। राज्य में अब तक 16 हजार 678 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 168 लोगों का इलाज चल रहा है और 16 हजार 454 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 56 लोगों की मौत भी हुई है।