123 Views
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी है। साल के आखिरी सप्ताह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन को पहुंचने लगे हैं। शुक्रवार को मंदिर के बाहर करीब 1 किलो मीटर लंबी कतार लगी हुई थी। जिन श्रद्धालुओं की अग्रिम बुकिंग नहीं हुई, वे 250 रुपए के शीघ्र दर्शन टिकट लेकर दर्शन करने पहुंचे। करीब 11 हजार दर्शनार्थियों ने दर्शन किए।
बता दें कि 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक साल के आखिरी सप्ताह में बड़ी संख्या में भक्त महाकाल दर्शन करने आते हैं। इस साल इसकी शुरुआत शुक्रवार को क्रिसमस अवकाश के साथ हो गई है। कोरोना काल में पहली बार दर्शन के लिए इतनी बड़ी कतार लगी। बता दें कि ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में अब प्रतिदिन 12 हजार भक्तों को महाकाल दर्शन की अनुमति मिलेगी।