Sanskar
Related News

दिल्ली में देश की पहली चालक रहित मेट्रो चली

देश में पहली बार दिल्ली में अब लोग चालक रहित मेट्रो से जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन के बीच चलने वाली मैजेंटा लाइन के बीच सवारी कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज सुबह 11 बजे पहली चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

37 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन पर से शुरू होने वाली यह सुविधा धीरे-धीरे मेट्रो के पूरे तीसरे फेज की सभी लाइन पर चलने लगेगी। डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक कम्यूनिकेशन अनुज दयाल के अनुसार मैजेंटा लाइन के बाद 57 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन पर इसकी शुरुआत की जाएगी।

डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार चालक रहित यह मेट्रो पहले से ज्यादा बेहतर सफर का अनुभव यात्रियों को देगी। आमतौर पर मेट्रो सफर के दौरान कई बार झटके जैसा जो अनुभव होता है वह इस सफर में नहीं होगा। मेट्रो में चढ़ने-उतरने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी यात्रियों को नहीं होगी। इस सेवा के शुरू होने से मेट्रो संचालन में मानवीय भूल की संभावना भी खत्म हो जाएगी।