देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 20 हजार 550 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 26 हजार 572 लोग रिकवर हुए और 286 की मौत हो गई. भारत में अब तक 1 करोड़ 2 लाख 44 हजार 853 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 98 लाख 34 हजार 141 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 48 हजार 439 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 17 करोड़ के पार हो गया है. अब तक 17 करोड़ 5 लाख से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है. फिलहाल 2 लाख 62 हजार 272 एक्टिव केस हैं. भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 95.92% है जबकि मृत्यु दर 1.45% है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में प्रति दस लाख आबादी में सबसे कम केस है. भारत में प्रति लाख आबादी में जहां 7,408 केस है. जबकि दुनिया के बाकी देशों की बात करें तो यूएस में 56,879 केस, फ्रांस 38,550 केस, ब्राज़ील में 35,123 केस, इटली में 33,867, यूके में 33,708 और रशिया में 21,091 केस प्रति मिलियन है.
इसी तरह प्रति दस लाख आबादी में इस वायरस से मृत्यु की बात करें तो, भारत में ये 107 है. जबकि दुनिया के बाकी देशों की बात करें तो प्रति दस लाख आबादी में इटली में 1,189, यूके में 1,042, यूज में 994, फ्रांस में 955, ब्राज़ील में 897 और रशिया में 378 लोग की इस संक्रमण से मौत हुई है.
इसी तरह एक्टिव केस की बात करें तो प्रति दस लाख आबादी में भारत में सिर्फ 194 एक्टिव केस है. जबकि यूएस में 23,321, इटली में 9,521, और जर्मनी 4,568 एक्टिव केस प्रति दस लाख आबादी में है. यानी दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले ना सिर्फ भारत में कम एक्टिव केस, संक्रमण और मृत्यु हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव पेशंट यानी वो मरीज जिनका इलाज जारी उनकी संख्या 2 लाख 68 हजार 581 है, ये कुल संक्रमित मरीजों का 2.63% है.