Sanskar
Related News

बोधगया के माया सरोवर में अब फिर से होगा नौका विहार और दिखेगा लेजर शो

बोधगया में पर्यटन को और बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर से बोटिंग की सुविधा शुरू की जा रही है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने बोधगया के माया सरोवर में नौका विहार की सुविधा व लेजर शो से जुड़ी कंपनी ने काम शुरू कर दिया है।

नए साल पर लोगों की भीड़ माया सरोवर परिसर में उमड़ी, लेकिन पार्क व मुक्ताकाश रंगमंच और अन्य कलाकृतियों को देखा व सपरिवार बैठ कर आनंद उठाया। हालांकि यहां पानी और बोट की जगह घास ने ले ली है। लेकिन अब इसके लिए तारणहार की तलाश पूरी हो चुकी है। बोधगया के विकास के लिए बने मास्टर प्लान विजन 2031 के तहत केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने सीपीडब्लूडी द्वारा इसका निर्माण करवाया था। जनवरी 2010 में सीएम नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था। लगभग पांच एकड़ में फैले इस परिसर में मुक्ताकाश रंगमंच और लेजर शो की व्यवस्था भी है।