79 Views
नए साल में भगवान श्री राम के भक्तों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक नई सौगात दे रहा है. इतिहास में पहली बार भक्त राम जन्मभूमि के अस्थाई मंदिर की शयन आरती में शामिल हो सकेगे. जिसके लिए ट्रस्ट पास जारी करेगा. अस्थाई श्री राम मंदिर के सामने सीमित स्थान और कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए 30 दर्शनार्थियों को ही रोज आरती में शामिल होने का मौका मिलेगा.