अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने की तैयारी तेज कर दी गई है। इसके लिए नगर निगम अयोध्या के द्वारा इंदौर के सफाई माॅडल को अपनाने की तैयारी की जा रही है। अयोध्या नगर निगम ने आईआईएम इंदौर के साथ एमओयू साइन किया है। एमओयू के तहत अयोध्या को साफ-सुथरा और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए आईआईएम तीन साल तक काम करेगा।
एमओयू के अनुसार अयोध्या शहर को और बेहतर बनाने के लिए आईआईएम योजना भी तैयार करेगा, जिसके आधार पर स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा। अयोध्या नगर निगम के कर्मचारियों के प्रशिक्षण और क्षमता बढ़ाने का जिम्मा भी संस्थान का होगा। नगर निगम के अधिकारियों के लिए आईआईएम विशेष प्रशिक्षण शिविर करेगा, जिसमें उन्हें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के साथ बेस्ट प्रैक्टिस को सही तरीके से अपनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
85 Views