105 Views
कोरोना काल में लाॅकडाउन की वजह से बंद हुए सभी प्रमुख मंदिरों को खोला जा चुका है लेकिन रानी रोड स्थित महाकालेश्वर मंदिर के खुलने का भक्तों को अब भी इंतजार है। इसको लेकर बजरंग दल ने महाकाल मंदिर न्यास को चेतावनी दी है कि अगर भक्तों के लिए दर्शन नहीं खोले गए तो संगठन के कार्यकर्ता मंदिर के दरवाजे खुलवाएंगे।
वहीं न्यास का कहना है कि अभी प्रशासन की अनुमति नहीं मिली है, जबरदस्ती होने पर कार्रवाई की जाएगी। बजरंग दल का कहना है कि मार्च से मंदिर बंद है, सोमवार को भी नहीं खुला तो कार्यकर्ता शाम 5 बजे मंदिर के दरवाजे खुलवाएंगे। इसको लेकर दल के प्रांत संयोजक दीपक प्रजापत सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ट्रस्ट को ज्ञापन भी दिया।