चंडीगढ़ में इस बार रोज फेस्टिवल नहीं मनाया जाएगा। चंडीगढ़ नगर निगम ने कोरोना के कारण इस बार हर साल फरवरी में आयोजित होेने वाला रोज फेस्टिवल कोविड 19 के चलते नहीं मनाने का निर्णय लिया है। ऐसा 45 साल में पहली बार हो रहा है। यह फैसला हॉर्टिकल्चर विंग के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर केपी सिंह की प्रपोजल पर लिया गया है। इस फेस्टिवल पर नगर निगम हर साल 80 से 90 लाख तक खर्च करता है। पहले प्रशासन की ओर से रोज फेस्टिवल मनाया जाता रहा है, लेकिन पिछले 12 साल से निगम के द्वारा यह फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रोज फेस्टिवल तीन दिनों तक चलता है और इसका उत्साह न सिर्फ चंडीगढ़ में बल्कि पड़ोसी राज्यों में देखा जा सकता है। इस मौके पर नगर निगम की ओर से कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाती हैं। प्रतियोगिता में बच्चों के अलावा बुजुर्गों को भी भाग लेने का मौका मिलता है। वहीं नवविवाहितों के लिए उपहार भी रखे जाते हैं। आरडब्ल्यूए की ओर से पार्कों के कंपीटिशन में अवाॅर्ड और प्राइज मनी मिलता रहा है।
97 Views